फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला की शिकायत पुलिस तक पहुंचते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने घटना के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े : Dhanbad : रोटरैक्ट क्लब, बीआईटी सिंदरी द्वारा भावनात्मक फोटोग्राफ़ी सत्र आयोजित

घटना खूंटाडीह निर्माणाधीन बिल्डिंग की है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सोनारी के खूंटाडीह स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में रात के 10 बजे के बाद घटना घटी है. दोनों ने नाबालिग को वहीं पर बुलाया था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी रूपनगर का रहने वाला मोनू कुमार और राहुल तांडी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह कॉलोनी बागुनहातु ब्लॉक नंबर 6 की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को मोनू और राहुल ने धोखे से कल रात को बुलाया था.

इसके बाद दोनों ने कपड़े फाड़कर उसे नग्न कर दिया और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया. मोनू के बारे में पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह टेंपो चालक है. मोनू और राहुल पहले से ही नाबालिग लड़की को जानते थे. नाबालिग को नहीं पता था कि दोनों उसके साथ ऐसा करने वाले हैं. पुलिस ने रात को ही दोनों को दबोचा, घटना की जानकारी थाने तक पहुंचते ही सोनारी पुलिस सतर्क हो गई और देर रात को ही छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया है. साथ में कोर्ट में बयान कराने की भी तैयारी कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version