- नवजीवन अस्पताल में भर्ती पूर्व सांसद से मिलने पहुंचे माले नेता पूरण महतो, राजेश सिन्हा और अन्य साथी
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह इन दिनों नवजीवन हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाजरत हैं. आज माले नेताओं की एक टीम ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचकर उन्हें दूर से देखा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. माले नेता पूरण महतो, गिरिडीह जिला कमिटी सदस्य व नगर सचिव राजेश सिन्हा, मनुवर हसन बंटी, कन्हाई पांडेय, शंकर पांडेय, संजय यादव, राजकुमार, मजहर आलम, चंदन, सनातन साहू सहित कई नेता मौजूद रहे. आईसीयू में भर्ती होने के कारण पूर्व सांसद से प्रत्यक्ष मुलाकात संभव नहीं हो सकी, लेकिन सभी ने दूर से उन्हें नमन करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी लिंक रोड पर जॉगिंग ग्रुप ने मनाई अंबेडकर जयंती, सुधीर पप्पू ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद के योगदान को किया याद, नेताओं ने कहा – ऐसे नेता अब विरले मिलते हैं
माले नेता राजेश सिन्हा और मनुवर हसन ने बताया कि वे बचपन से तिलकधारी बाबू को सुनते आए हैं और उन्हें एक ईमानदार व कद्दावर नेता के रूप में देखा है. उनके कार्यकाल में क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ था, तभी उन्हें ‘बिहार का छाया मुख्यमंत्री’ कहा जाता था. पूरण महतो ने कहा कि ऐसे जननेता अब बिरले ही देखने को मिलते हैं. माले नेताओं ने उनके पुत्र एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह से भी मुलाकात की और उनके पिता की ईमानदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि तिलकधारी बाबू केवल एक समाज के नहीं, बल्कि हर जाति और समुदाय के नेता थे. इस दौरान लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य कमल नयन सिंह भी उपस्थित रहे.