• राता में कई कार्डधारकों ने 100 रुपया लेकर राशन कार्ड का केवाईसी करने का लगाया है आरोप

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

सरकार शिक्षा-स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था में सुधार करे, जो फिलहाल काफी लचर अवस्था में है और इसका सीधा भुक्तभोगी आम जनता तथा खासकर गरीबों को होना पड़ रहा है. उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने रविवार को बेंगाबाद प्रखंड के डुमरजोर, नोनियांटांड़, राता आदि गांवों में जन सवालों पर चलाए जा रहे फॉरवर्ड ब्लॉक के जनसंपर्क अभियान क्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने की बाद कही. श्री यादव ने कहा कि डुमरजोर में प्राइमरी स्कूल नहीं है. नोनियांटांड़ राशन वितरण की समस्या गंभीर है तो राता में आंगनबाड़ी केंद्र और मुकम्मल रास्ता नहीं है. तीनों ही गांवों में नल जल योजना नकारा साबित हुई है, लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. राता के कई कार्डधारकों से राशन डीलर द्वारा 100 रुपया लेकर केवाईसी करने का आरोप लगाया है, जिससे वे काफी आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : समाजसेवी सह शिक्षाविद जयहरि सिंह मुंडा का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे अर्जुन मुंडा

उन्होंने लोगों से अपने सवालों को लेकर 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस पर बेंगाबाद चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आज अपने हक के लिए जन संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है. मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शंभू ठाकुर सहित लक्ष्मण पंडित, कार्तिक ठाकुर, राधे पंडित, कामेश्वर पंडित, मुद्रिका देवी, धर्मी देवी, दुलारी देवी, मालती देवी, कांग्रेस तुरी, महेंद्र सिंह, रामावतार तुरी, शंकर तुरी, मनोज तुरी, राजेंद्र तुरी, नीपू सिंह, बेबी देवी, ध्रुव पंडित, जलील अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी, मिनहाज रज़ा, शमशाद अंसारी, शमशुल अंसारी, हारून अंसारी, गोविंद तुरी, शांति देवी, पूजा देवी, बालो देवी, पुष्पा देवी, बॉबी देवी, पुनी देवी, नुरेसा खातून, मुनकी बीबी, बुधनी बीबी, पिंकी बीबी, अफसाना खातून सहित अन्य मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version