- जनसंपर्क अभियान के तहत सड़क निर्माण की मांग को तेज किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह-पचंबा 4-लेन सड़क निर्माण को लेकर चल रहे जन अभियान के तहत ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ की टीम ने कार्यपालक अभियंता रामविलास सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात का नेतृत्व पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने किया. श्री यादव ने बताया कि 2 अप्रैल को डंड़ियाडीह के मिशन स्कूल मैदान में आयोजित बैठक के बाद सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पर्चा वितरण और माइक प्रचार के माध्यम से लोगों को इस मुद्दे पर जोड़ने का प्रयास किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मऊभंडार में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व
कार्यपालक अभियंता से मुलाकात में रखी गई मांगें
कार्यपालक अभियंता से मुलाकात के दौरान राजेश यादव और उनकी टीम ने सड़क निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. श्री यादव ने बताया कि अभियंता ने सड़क निर्माण के वर्तमान स्थिति पर जानकारी दी और कुछ दस्तावेजों का हवाला दिया. हालांकि, फॉरवर्ड ब्लॉक ने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण का कार्य तत्काल युद्धस्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. इस मांग को लेकर कल 8 अप्रैल को गिरिडीह के उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Fateh Live – चटकदार मसाला : समाज के कुछ लोगों ने 200 रुपये में हाईजैक किया भोंपू, बन गया पत्रकार!
जन समर्थन के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने की योजना
राजेश यादव ने कहा कि फॉरवर्ड ब्लॉक के अभियान को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है. डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद जनजागरण के लिए मानव श्रृंखला जैसे आंदोलनों का सहारा लिया जाएगा. मुलाकात के दौरान श्री यादव के साथ मनोज कुमार यादव और महेश प्रसाद निराला भी मौजूद थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर जनता में क्रोध और चिंता बढ़ती जा रही है, जिससे यह आंदोलन और भी तेज हो गया है.