फतेह लाइव, रिपोर्टर


रविवार को पुराना जेल मंदिर में सर जैसी बॉस द्वारा संचालित निशुल्क योग क्लास का तीन वर्षीय स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया. इस अवसर पर महिला दिवस और नव वर्ष का उत्सव भी मनाया गया. पतंजलि परिवार गिरिडीह के तहत संचालित इस योग क्लास में हजारों योग साधकों ने भाग लिया. योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, सपना राय और सहयोगी शिक्षिका रेखा सिन्हा ने योग सत्र का संचालन किया. मुख्य योग शिक्षिका सपना राय ने दीप यज्ञ की तैयारी की, जिसमें सैकड़ों योग साधकों ने आहुति दी. दीप यज्ञ का आयोजन पुष्पा शक्ति के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ममता कांधवे, अजय पाठक और चंद्रहास जी का सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : कुणाल षाड़ंगी के जन्मदिन पर बच्चों के बीच वितरित किया गया शिक्षा किट
इस मौके पर योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति ने बताया कि आज के दिन चैत्र मास प्रतिपदा और नवरात्रि का पहला दिन है, जब माता का आगमन होता है. साथ ही, यह दिन नई फसल और खुशहाली का प्रतीक भी है, इसलिए इसे नववर्ष के साथ-साथ महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर जोशी कुमारी, ममता सिंह, जुम्मा चौधरी, नीतू देवी, सीमा लाल, आशा चौरसिया, अनिता कुमारी, लता गुप्ता, पिंकी खेतन, रीना देवी, सुमन केडिया, निर्मला देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी छाया, मिनी सिंह, मधुलता, पूनम राम, शीला देवी समेत सैकड़ों महिलाएं और बच्चे शामिल हुए.