फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में गांडेय के अंचलाधिकारी की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार सफारी चार पहिया वाहन ने पिछे से गांडेय सीओ के सरकारी वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सीओ के ड्राईवर और सुरक्षा गार्ड समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सुचना मिलते ही गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में जुट गयी. हादसे के बाद सभी घायलों को गांडेय पुलिस ने सीएचसी गांडेय में भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कल्पना सोरेने के 25 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने की बैठक