- जांच में जुटी पुलिस, घटना को लेकर लोगों में खासी नाराजगी
फतेह लाइव रिपोर्टर






































गिरिडीह के गांडेय स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र की पेड़ से लटकती हुई लाश बरामद की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक छात्र की पहचान राजधनवार के महेशमरवा गांव निवासी 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव के रूप में की गई. घटना की जानकारी सबसे पहले कुछ छात्रों को मिली, जिन्होंने तुरंत विद्यालय प्रबंधन को सूचित किया. प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पेड़ से उतारा गया. इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना के कारण रामप्रसाद ने आत्महत्या की है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : आरआईटी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, 2.5 लाख रुपये की चोरी की सामग्री बरामद
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने पर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है. इस मौके पर फारवर्ड ब्लाक के नेता राजकुमार यादव सहित कई गण मान्य सदर अस्पताल में उपस्थित थे.