फतेह लाइव रिपोर्टर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश जनजाति सह प्रमुख मंटू मुर्मू 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर भारत मंडपम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मंटू मुर्मू झारखंड से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगे. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को अपने ओजस्वी भाषण से युवा शक्ति, विकसित भारत, विकास भी, विरासत भी, विकसित भारत युवा नेता संवाद, कृषि उत्पादकता बढ़ाने के तरीके, भारत को स्टार्टअप कैपिटल बनाने के लिए पहल, भारत को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति बनाने की और कदम, भविष्य के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना, भारत को एक पूरी तरह से सतत भविष्य की ओर ले जाने के लिए उठाए गए कदम आदि विषयों पर अपने विचार रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची पूर्वी मंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया, ये रहे मौजूद
इस बाबत मंटू मुर्मू ने बताया कि 11 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा और अलग-अलग सत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे वही देश की प्रधानमंत्री दूसरे दिन यानी 12 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक देश के युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इस अवसर पर वहां झारखंड से आमंत्रित सदस्य मंटू मुर्मू गिरिडीह जिले के मूलत: गांडेय विधानसभा अंतर्गत पंचायत फूलची, ग्राम जोधपुर के एक छोटे से ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं.