• विदेश भेजी जा रही संसदों की टीमों में झारखंड से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी समर्थन और कृत्यों को दुनिया के सामने लाने के लिए विदेश भेजी जा रही संसदों की टीमों में झारखंड से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी शामिल हैं. गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि वह समूह संख्या-5 का हिस्सा हैं, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के सांसद शशि थरूर करेंगे. यह टीम 23 मई को विदेश रवाना होगी, और इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमले क्यों किए, जबकि पाकिस्तान ने बार-बार बातचीत और आश्वासन के बावजूद आतंकवादियों को समर्थन देना जारी रखा था.

इसे भी पढ़ें : Potka : तिलाईडीह गांव में पंचायत स्तरीय सांस्कृतिक टीमों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया जाएगा

डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा पहले भारतीय सेना को निशाना बनाना और बाद में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना पूरी दुनिया में निंदनीय था. इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार से कड़े कदम उठाने का आह्वान किया था, और सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की. अब सात दल कूटनीतिक रूप से भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करेंगे. यह यात्रा 10 दिन तक चलेगी और पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version