- उपायुक्त ने दी सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला मुख्यालय और विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में तिरंगे को सलामी दी और सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा, गिरिडीह जिले के पुलिस लाईन, डीडीसी आवास, जिला परिषद कार्यालय, नगर निगम, अनुमंडल कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, और जिला जनसंपर्क कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गणतंत्र दिवस पर नशामुक्त समाज का संकल्प लें : काले
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में तिरंगा फहराया, वहीं उप विकास आयुक्त ने डीडीसी आवास में ध्वजारोहण किया. समारोहों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया. इस दिन को विशेष बनाने के लिए सभी ने एकजुट होकर गणतंत्र दिवस के महत्व को समझा और देश के संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर जिलावासियों में उत्साह और गर्व का माहौल था, जिससे यह दिन और भी यादगार बन गया.