• अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल गिरिडीह इकाई ने मनाया जन्मोत्सव
  • वीरता प्रदर्शन और सामूहिक पाठ ने मोहा मन
  • भव्य आयोजन में हनुमान चालीसा और अष्टक पाठ के साथ मनाया गया जन्मोत्सव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के ICR रोड स्थित श्री श्याम भवन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल गिरिडीह इकाई द्वारा हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और हनुमान अष्टक से हुई. इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर रामनवमी के दिन संगठन के समक्ष शौर्य प्रदर्शन करने वाली झरिया गादी की ओजस्विनी बहनों को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ₹11,001 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भेंट किए गए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागबेड़ा में जलसंकट खत्म करने की ओर बड़ा कदम, अवैध कनेक्शन पर होगी कार्रवाई, हर घर तक पहुंचेगा पानी

श्री श्याम भवन में गूंजा जय बजरंग बली

इस आयोजन में ओजस्विनी बहनों द्वारा वीरता का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को प्रेरित किया गया. साथ ही नगर एवं जिला समिति को शस्त्र और भगवा वस्त्र भेंट किए गए, जो संगठन के आत्मबल और संस्कृति रक्षा के प्रतीक हैं. कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री कन्हैया लाल, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, महिला परिषद जिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा, और नगर अध्यक्ष श्याम राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस आयोजन ने संगठनात्मक एकता और सांस्कृतिक गौरव को सशक्त करने का संदेश दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version