फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मकर संक्रांति के उपलक्ष पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स ने हुनर सेंटर के बच्चों के साथ मनाया त्यौहार। गौरतलब है कि यह क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 3 सालों से इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के बैनर तले चल रहा है।
इस अवसर पर केंद्र के बच्चों को क्लब की सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ने काइट डेकोरेशन सिखाया, एवं डेकोरेटेड काइट में इनर व्हील लोगो लगाकर खुले आसमान में उड़ाया गया। यह सोच रखते हुए कि हमारा क्लब भी एक दिन ऐसे ही ऊंचाइयों को छूएगा।
बच्चों को पेंटिंग प्लॉटर भी बांटा गया जिसे स्पॉन्सर एडवोकेट तान्या सहाय द्वारा किया गया। इसके साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच पीडीसी पूनम सहाय ने अपने पिता के याद में बच्चों को गरम टोपी एवं सॉक्स का भी वितरण किया गया। एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष में बच्चों को तिलकुट एवं बिस्किट भी दिया गया।
इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, ट्रेसर स्मृति आनंद,एडिटर दीप्ति सिन्हा चार्ट प्रेसिडेंट रंजना बगड़िया,मेंबर्स शबाना रब्बानी रश्मि गुप्ता एवं अन्य मेंबर्स मौजूद थी।