• सिलाई मशीन, व्हील चेयर और नई सदस्याओं का स्वागत, क्लब के समर्पण की मिसाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के आधिकारिक दौरे और क्लब के 35वें चार्टर डे के अवसर पर कई सेवाकार्य किए. इस खास मौके पर तीन जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीन दी गई, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसके अलावा, एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हील चेयर प्रदान किया गया, जो उनके जीवन को और भी सुलभ बना सके. इस कार्यक्रम का आयोजन होटल गार्डन व्यू में हुआ, जहां शहर की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के गणमान्य महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. रूपाश्री खैतान ने सभी सम्मानित अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया. क्लब सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार ने क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि क्लब का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, कॉलेज जा रही बस और ट्रक में टक्कर

Rafa Ads

कार्यक्रम में क्लब की दो नई सदस्याएं, रिया बादल और नीलम कंधवे, को सम्मानपूर्वक क्लब में शामिल किया गया. डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान क्लब की चार्टर सदस्य और पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन ने क्लब के 35 वर्षों के गौरवमयी इतिहास के बारे में जानकारी दी. इस आयोजन के दौरान क्लब ने एक विशेष डेस्क टॉप कैलेंडर भी जारी किया, जो क्लब के नाम का प्रतीक बनेगा. इसके अलावा, क्लब की सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया, जिनके योगदान से क्लब आज इस ऊंचाई तक पहुंचा है. इस सफल और प्रेरणादायक आयोजन में क्लब की उपस्थित सदस्याओं में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी, डॉ. रूपाश्री खैतान, हेमा दत्ता, निवेदिता पोद्दार, डॉ. पायल वर्मा, सोनी कंधवे, रेखा तर्वे, रश्मि गुप्ता, प्रभा रघुनन्दन और अन्य सदस्याएं शामिल थीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version