- महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सत्र का किया गया आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने महिला दिवस सप्ताह “अपराजिता” के तहत अपना पहला प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस कड़ी में, क्लब ने जेसी बोस स्कूल में एक दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण कौशल को बढ़ावा देना था. इस सत्र का आयोजन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोकानंदा बख्शी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया और आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों को सीखा. क्लब ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही इच्छुक छात्राओं के लिए नियमित आत्मरक्षा कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में दुर्लभ नवजात का चल रहा इलाज, नीमडीह की महिला ने दिया था जन्म,
इस सत्र का संचालन दीपक श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके सिखाए. स्कूल के प्रधानाचार्य मुन्नार कुशवाहा ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, संपादक दीप्ति सिन्हा और शशि जैन के साथ स्कूल के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई. यह पहल क्लब की महिलाओं और बालिकाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें. इस पहल के माध्यम से इनर व्हील क्लब ने महिलाओं और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक मजबूत कदम उठाया है.