फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील गिरिडीह सनशाइन और रोटरी गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में सीसीएल डीएवी स्कूल में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कक्षा 3 से 7 तक के लगभग 150 छात्रों की आंखों की जांच की गई.
इस शिविर में रोटरी आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ तकनीशियनों ने छात्रों की आंखों की गहन जांच की और उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान की. इस मौके पर बताया गया है जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें और उनकी दृष्टि से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सके.
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी उपस्थित मेंबर्स को पुष्प देकर और तिलक लगाकर स्वागत स्वरुप किया गया.
इस मौके पर आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली तरवे और रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रोटेरियन रवि चूड़ीवाला ने शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभदायक हैं और आगे भी ऐसे सेवा कार्य किए जाएंगे.
कार्यक्रम में पीडीसी पूनम सहाय ट्रेजर स्मृति आनंद मोना चूड़ीवाला और क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस क्लब इस प्रोग्राम को सफल बनाने में क्लब मेंबर शबाना रवानी ने भरपूर योगदान दिया.
विद्यालय प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन और रोटरी गिरिडीह का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई.