- गर्मी में राहगीरों को मिलेगी राहत, 8 स्थानों पर लगे पियाऊ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए पियाऊ सेवा का शुभारंभ किया है. इस सेवा के तहत गिरिडीह और पचंबा के कुल 8 स्थानों पर ठंडे और स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई है, ताकि गर्मी में पैदल चलने वाले लोग राहत महसूस कर सकें. क्लब की ओर से बताया गया कि पियाऊ के साथ-साथ समय-समय पर गुड़, चना, सत्तू और खीरा जैसी ताजगी देने वाली और ऊर्जा प्रदान करने वाली चीज़ों का भी वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों का किया सम्मान
क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे ने बताया सेवा का उद्देश्य
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे ने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य न सिर्फ गर्मी में राहत देना है, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान क्लब सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर स्मृति आनंद, आईपीपी सुमन गौरी सरिया, शशि जैन, रश्मि गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. यह पहल स्थानीय लोगों के लिए एक सराहनीय कदम साबित हो रही है.