फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑरेंज द वर्ल्ड पर जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने दोपहर को सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस हाई स्कूल पचम्बा में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अध्यक्षा डॉक्टर रूपश्री खैतान और पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन द्वारा इस अभियान के बारे में जानकारी देने के बाद, स्कूल के छात्रों ने घरेलू हिंसा, महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए. लगभग 200 छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी. वे इस मुद्दे के प्रति सहानुभूति और समर्थन में थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो जाम : डिमना रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
छात्राओं ने एक छोटी सी नाटिका भी प्रस्तुत की, जिसमें एक युवा महिला की दुर्दशा को दिखाया गया, जहां कोई भी उसकी परवाह नहीं करता या उसका सम्मान नहीं करता. आम संदेश यह था कि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करना चाहिए. पुरुषों और वास्तव में पूरे समाज को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए. उन्हें पीड़िता को दोष देना बंद करना चाहिए और उसका समर्थन करना चाहिए. ऐसा ही सारांश डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने बताया. लड़कियों को दिए जाने वाले गलत संदेशों और यह दिखाने के लिए सांकेतिक भाषा को दिखाने वाला एक बड़ा बैनर वहां प्रदर्शित किया गया था कि लड़की खतरे में है. कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर रूपास्री खेतान, डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता, क्लब सदस्या नौशबा अहमद एवं साध्वी सिंह उपस्थित थीं.