- ग्रामीणों ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर











गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत में एक सार्वजनिक चापाकल को लेकर विवाद सामने आया है. यह चापाकल बागोडीह पंचायत के मुखिया धानेशवर साव के आवास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है और पिछले दस वर्षों से यहां के स्थानीय निवासी इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं. हालांकि, हाल ही में बागोडीह बीच टोला निवासी त्रिभूवन साव ने इस सरकारी चापाकल को दीवार से घेरने की कोशिश की, जिसके बाद यह मामला पंचायत मुखिया के संज्ञान में लाया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने किया चर्चित जमुआ डकैती का उद्भेदन
कब्जा के खिलाफ ग्रामीणों ने मुखिया से की थी शिकायत
बागोडीह पंचायत के मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सरकारी चापाकल का निजीकरण नहीं हो सकता, लेकिन इसके बावजूद त्रिभूवन साव ने दीवार से घेरने के बाद चापाकल में मोटर लगा दी और इसका इस्तेमाल निजी रूप से करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ लिखित शिकायत पंचायत मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और चापाकल को सार्वजनिक उपयोग में लाया जा सके. हालांकि, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि अगले दिन चापाकल से मोटर निकाल लिया गया और चापाकल का ऊपरी हिस्सा भी खोल दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने तिसरी अंचल कार्यालय के खिलाफ किया रोड जाम, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
प्रशासन की निष्क्रियता से ग्रामीणों में बढ़ी नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी
इस घटना को लेकर बागोडीह पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे पंचायत भवन और प्रखंड सरिया में आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में यह चापाकल उनके लिए जीवन रेखा की तरह है, और अगर इसे निजी उपयोग के लिए बंद कर दिया गया तो उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और क्या ग्रामीणों के मुद्दे का समाधान हो पाता है.