फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को गिरिडीह मे भाजपा पर जम कर बरसे। उन्होने कहा कि भाजपा कि कथनी और करनी मे अंतर है। सीएएम ने कहा कि केंद्र कि भाजप सरकार से राज्य के कोयले का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए मांगा, तो मेरे पीछे ED और CBI लगा दिया। झूठे मामले मे फंसा कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े : Chaibasa : नशे व लॉटरी की लत से युवा वर्ग हो रहे तबाह
मुख्यमंत्री के भाषण का पूरा फोकस मइयां सम्मान योजना पर रहा। कहा कि राज्य कि 50 लाख महिलाओं को सम्मान राशि दे रहे हैं, तो इनके पेट मे दर्द हो रहा है और अब कोर्ट कचहरी मे केस कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 50 लाख से अधिक महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अकेले गिरिडीह में चार लाख महिलाओं को यह राशि मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को उनकी सरकार सम्मान दे रही है। सरकार ने यहां की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में उनकी सरकार गरीब, आदिवासी, मूलवासी, दलित, शोषित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के बच्चे-बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। गरीब के होनहार बच्चे विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गिरिडीह जिला के गाण्डेय प्रखंड अंतर्गत कैलुडीह मैदान में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में बोलते हुये कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, रसोईया, पुलिसकर्मी, सहायक पुलिसकर्मी, पारा शिक्षक, जलसहिया सहित कई विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों के समस्याओं को सुलझाते हुए कुछ न कुछ लाभ देने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती महंगाई के बावजूद उनकी सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीणों के बीच कृषि कार्य के लिए सिर्फ ट्रैक्टर और हल प्रदान की जाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने ट्रैक्टर के साथ-साथ स्कॉर्पियो, बोलेरो, बस ऑटो सहित कई गाड़ियां ग्रामीण बेरोजगार लोगों को उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 50 लाख से अधिक महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफ़ान अंसारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज़ अहमद, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक कल्पना मूर्मु सोरेन सहित बड़ी तादाद मे ग्रामीण मौजूद थे।
बता दें कि सोमवार को गिरिडीह जिला के गाण्डेय प्रखंड अंतर्गत कैलुडीह में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ” कार्यक्रम में गिरिडीह तथा धनबाद जिले के विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गिरिडीह और धनबाद जिले को 465.14 करोड़ रूपए की दी सौगात, 310 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास एवं दोनों जिलों के 13.06 लाख लाभुकों के बीच लगभग 639.16 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां बांटी।