- प्रशासन से गरीबों के रोजगार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और मुआवजे की मांग, उच्च अधिकारियों से करेंगे शिकायत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेंगाबाद में अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ की एक टीम ने बाजार का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया. टीम ने पाया कि प्रशासन ने कई गरीब फुटपाथी दुकानदारों को बिना पर्याप्त मौका दिए उनकी दुकानों को उजाड़ दिया, जिससे उनकी जीविका को खतरा उत्पन्न हो गया. टीम के सदस्य और बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन प्रशासन को मानवीय संवेदनाओं के साथ पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई गरीबों के लिए सड़क पर व्यापार करना मजबूरी है और ऐसे में उन्हें बिना वैकल्पिक रोजगार दिए यह कार्रवाई करना अनुचित है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पचंबा उप डाकघर के नए भवन का उद्घाटन, डाक विभाग ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का किया वादा
राजेश यादव ने आरोप लगाया कि कई दुकानदारों को बिना नोटिस दिए ही कार्रवाई की गई और एक दुकानदार को नोटिस में दी गई मामूली त्रुटि का हवाला देते हुए भी उस पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा, एक रैयती जमीन पर भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाए गए, जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन गरीब दुकानदारों के लिए मुआवजा और वैकल्पिक रोजगार के स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए. बिना नोटिस या रैयती जमीन पर की गई कार्रवाई के लिए भी मुआवजा मिलना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने एसपी आवास पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, झूठे मुकदमे की वापसी की मांग
राजेश यादव ने बताया कि ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ पार्टी जल्द ही एक जन प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास भेजेगी, जिसमें इन मामलों की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. इस अवसर पर पार्टी नेता राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे. उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत देने की अपील की, ताकि प्रभावित गरीब दुकानदारों की परेशानियों का समाधान हो सके.