• एसडी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने नाटक के माध्यम से किया प्लास्टिक मुक्त समाज का आह्वान
  • नाटक और जनजागरूकता से छात्रों ने बताया प्लास्टिक प्रदूषण का खतरा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित आईडब्ल्यूसी ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा “प्लास्टिक हटाओ, कपड़ा बैग अपनाओ” अभियान के तहत एसडी पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच कपड़े के थैले वितरित किए गए. क्लब की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वैकल्पिक समाधान को अपनाने के लिए प्रेरित करना था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बारीडीह एवं परसुडीह शाखाओं का गठन सम्पन्न

कपड़े के बैग बांटकर दिया प्लास्टिक के खिलाफ संदेश

कार्यक्रम में एसडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण बचाओ विषय पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया. इस कार्यक्रम की सफलता में क्लब की आईएसओ दीप्ति सिन्हा, आईपीपी सोनाली तारवे, सदस्य सुमन गौरीसरिया, संगीता सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की अहम भूमिका रही. सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version