• संगठन विस्तार की दिशा में सशक्त कदम, समाज को जमीनी स्तर पर संगठित करने का प्रयास
  • जिला नेतृत्व ने दी शुभकामनाएं, नई शाखाओं से संगठन को मिलेगी मजबूती

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सामाजिक संगठन को और सशक्त व सक्रिय बनाने की दिशा में दो नई इकाइयों – बारीडीह शाखा एवं परसुडीह शाखा का गठन किया गया. यह पहल समाज को स्थानीय स्तर पर संगठित करने के साथ-साथ नवयुवकों को संगठन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. बारीडीह शाखा की बैठक विजय गुप्ता ‘टिक्कू’ के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से पुरुषोत्तम शर्मा को अध्यक्ष, पवन सहरिया को महासचिव तथा सीए अभिषेक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही 15 नए सदस्यों ने मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को बल प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दुर्गम कोलाबाड़िया टोला का किया दौरा, ग्रामीणों से जाना समस्याओं का हाल

बारीडीह शाखा में युवाओं और वरिष्ठजनों ने निभाई अहम भूमिका

वहीं परसुडीह शाखा की बैठक विजय अग्रवाल (बीजू भाई) के निवास पर हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से रतनलाल अग्रवाल को अध्यक्ष, विजय अग्रवाल को महासचिव और राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में 11 नए सदस्यों ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता लेकर समाज सेवा और संगठन विस्तार की दिशा में अपने समर्पण को दर्शाया. कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षकों और कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज को एकजुट कर सेवा कार्यों में भागीदारी की जरूरत पर बल दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार संघ के अधिवक्ता अमरनाथ यात्रा के लिए हुए रवाना

परसुडीह में नई टीम के गठन से समाज में आई नई ऊर्जा

इन दोनों अवसरों पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी – अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और पवन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंकित मोदी की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी ने नई शाखाओं के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की और समाज के समग्र विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. यह विस्तार समाज के युवाओं, वरिष्ठजनों व महिलाओं को भी संगठित कर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा गतिविधियों में नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version