फतेह लाइव, रिपोर्टर
जागृति लेडिज क्लब गिरिडीह के सदस्यों द्वारा इस कड़कती ठंड के मद्देनजर गिरिडीह के अत्यंत पिछड़े आदिवासी गांव जो कि गिरिडीह के वाटर फॉल के जाने के रास्ते मे अवस्थित है वहां जाकर कम्बल, कपड़े, ऊनी कपड़े, बिस्कुट एवं अन्य खाने के चीजों का ग्रामीणों के बीच वितरित किया. इस अवसर पर क्लब की इस सेवा से सभी ग्रामवासी बहुत खुश हुए और उनकी सराहना की. वहीं वहां के लोगों ने क्लब से पुनः गरम कपडे वितरण करने का आग्रह किया. इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन करने मे अध्यक्ष रंजु पाल, चरणजीत कौर, रंजु टारको, मनीषी गुप्ता, सुषमा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, भारती गुप्ता, वेणु तरवे आदि का अहम भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Potka : भूमिज समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन





























































