- चिकित्सा सहायता और मातृत्व प्रसुविधा योजनाओं पर हुई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रमुख रूप से चिकित्सा सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना और मातृत्व प्रसुविधा योजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. सहायक श्रमायुक्त रवि शंकर ने बैठक में बताया कि निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को यदि किसी बीमारी के कारण अस्पताल में 5 दिन या उससे अधिक समय तक भर्ती होना पड़ता है, तो उन्हें श्रम विभाग की ओर से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. इस योजना के तहत श्रमिकों को अधिकतम 40 दिनों की न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले विधायक एवं जिला परिषद
मजदूरों के लिए चिकित्सा सहायता योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा
साथ ही, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त श्रमिकों के इलाज के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसमें कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग, मानसिक रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है. श्रमिकों को इस योजना का लाभ जिलास्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद ही मिलेगा. सिविल सर्जन ने इन योजनाओं का वृहद प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इसका लाभ उठा सकें.