फतेह लाइव, रिपोर्टर












झारखंड धाम भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए गांधी चौक तारा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं आठ पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता मंडल चुनाव प्रभारी विनय कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रदेश के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया और प्रोटोकॉल पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी. इस बैठक के दौरान पांच उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए गए, जिनमें गंगाधर वर्मा, मिथलेश वर्मा, विकास मंडल, अर्जुन मंडल, और राजू वर्मा शामिल थे. हालांकि, सहमति नहीं बनने के कारण चालीस बूथ अध्यक्षों ने वोटिंग प्रक्रिया का सहारा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फेडरेशन ने किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भगवंत मान का पुतला फूंका
वोटिंग के बाद, मंडल अध्यक्ष का चुनाव जिला में घोषित किया जाएगा
वोटिंग के बाद बंद पेटी में डाले गए मतों की गणना जिला कार्यालय में की जाएगी, जहां से मंडल अध्यक्ष के चयन की घोषणा की जाएगी. बैठक में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दशरथ वर्मा, कार्तिक मंडल, गोविंद मंडल, वकील विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार, विवेक आनंद कुशवाहा, राकेश वर्मा, ऋषि पांडेय, किशोर पंडा, मोहन वर्मा, नंद किशोर वर्मा, अनिल सिंह, त्रिभुवन मंडल, कृष्ण देव मोदी, लट्टू सिंह, नारायण महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. यह बैठक भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच गहमा-गहमी के साथ संपन्न हुई.