- जदयू में संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रदेश जदयू ने गिरिडीह निवासी प्रदेश सचिव सरयु गोप को कोडरमा जिला का संगठन प्रभारी नियुक्त किया है. इस नियुक्ति पर सरयु गोप ने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे संगठन और भी मजबूत होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे. वे कोडरमा जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला अध्यक्ष के साथ तालमेल करके पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chakda Express : अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज पर सस्पेंस, झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी!