फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला इकाई द्वारा गिरिडीह के झंडा मैदान में शोक सभा का आयोजन के उपरांत बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो, संचालन जिला महासचिव जमाल अंसारी व जिला प्रवक्ता सलाकत अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं की गयी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दीकी का 29 दिसंबर को रांची के रिम्स में ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के दौरान असमय मौत हो गई थी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि यह झारखंड के सहायक अध्यापकों का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष हमारे बीच नहीं रहे. झारखंड के सहायक अध्यापकों का दुर्भाग्य है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के इन तीन इलाकों में लगा निषेधाज्ञा
सहायक अध्यापकों के निधन पर सरकार और विभाग की तरफ से उस परिवार को कफन तक का पैसा नहीं मिलता है और न हीं उसके परिवार को ₹1 का विभागीय सहयोग ही नसीब होता है. महासचिव जलालुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना या किसी को हाथी मार देता है तो उसके परिवार को सरकार के द्वारा 4.50 लाख रुपए का सहयोग राशि दिया जाता है. किसी कंपनी में कार्य करने वाले कर्मी की मौत हो जाती है तो उसे परिवार को उस कंपनी द्वारा बहुत सारी फैसिलिटी दी जाती है और उनके परिवार को आर्थिक सहयोग भी देता है. मगर सहायक अध्यापक जो शिक्षा के क्षेत्र में रीढ़ मानी जाती है. जिन्होंने 22 वर्षों तक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया उसके साथ दो गज कफन भी न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मकर संक्रांति पर आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच चूड़ा, तिलकुट, गुड एवं दही का किया वितरण
मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि जिस तरह से आप कहते हैं कि मैं झारखंड की माटी का बेटा हूं. उसी तरह से झारखंड के 62000 सहायक अध्यापक झारखंड की माटी का बेटा हैं. उनके साथ न्याय करते हुए आप उनके परिवार को अनुकंपा ईपीएफ जो अपने वादा किया है इन तमाम बिंदुओं पर आप सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए न्याय करें. बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष इमामुद्दीन अली, जिला उपसचिव लखन सिंह, महिला मोर्चा गीता राज, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, हीरालाल हाजरा, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, राज्य कमेटी सदस्य मुख्तार अंसारी, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष बीरू मंडल, सचिव मोहन पंडित, गांवा के चंदन कुमार, तिसरी के प्रखंड सचिव पंकज कुमार, लखन वर्मा, चंदन कुमार, जमाल अहमद आदि उपस्थित थे.