फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के अरगाघाट रोड साँवजनिक दुर्गा पूजा समिति ने जेएलकेएम नेता नवीन आनंद चौरसिया को सम्मानित किया है।यहां बताते चले कि मन्दिर तक जाने वाला रास्ता संकरा होने के कारण भक्तों को पहले कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। समिति के सदस्यों की मांग पर चौरसिया ने न केवल जमीन दी, बल्कि रास्ते का निर्माण भी करवाया। जिस वजह से अब यह रास्ता काफी चौड़ा हो गया है, जिस वजह से अब भक्त जो को आवागमन में काफ़ी आसानी हो गई है।
इसी के मद्देनजर नवीन आनंद चौरसिया ने विधिवत फीता काटकर विधिवत रूप से रास्ते का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया। चौरसिया ने कहा कि 1972 से इस स्थान पर पूजा हो रही है और भक्तों को आने-जाने में समस्या होती थी। उन्होंने आगे भी किसी भी प्रकार की परेशानी के समाधान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस दौरान समिति के खेतान, संजीव सहाय, गोविंद यादव, बंटी जायसवाल, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।