फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला इकाई गिरिडीह द्वारा नया परिषदन भवन में एक समारोह आयोजित कर शंकर नेत्रालय और BOXA ट्रस्ट के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री दुर्गा माता शिशु विधा मंदिर, मोहनपुर, टुंडी रोड, गिरिडीह में आयोजित किए गए निशुल्क मोतियाबिंद शिविर के डॉक्टरों की सराहना करना था शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय, BOXA ट्रस्ट बोकारो और मंत्री सुदिव्य कुमार के सहयोग से किया गया था, जिसमें 592 मरीजों की जांच की गई, 113 मरीजों का चयन किया गया और 74 मरीजों का सफल ऑपरेशन गिरिडीह में ही किया गया कुछ मरीजों को चेन्नई रेफर भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बिरनी स्वास्थ्य केंद्र का डॉ. कमलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया औचक निरीक्षण
झामुमो जिलाध्यक्ष ने की डॉक्टरों को सम्मानित करने की पहल
इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने BOXA ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर अरविंद चोपड़ा और वाइस प्रेसिडेंट तेज बहादुर सिंह को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में राकेश कुमार रॉकी, दिलीप रजक, अभय सिंह, नुरुल होदा, नौशाद अहमद चांद, अशोक राम समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और उन्होंने ट्रस्ट के डॉक्टरों के प्रयासों को सराहा.