- 4 मार्च स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की महिला इकाई ने आगामी 4 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर जिले में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में गिरिडीह के वार्ड नंबर 14 में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री और संयोजक मंडली की सदस्य प्रमिला मेहरा के नेतृत्व में सदस्यता सह निमंत्रण अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों को झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जिन लोगों ने इन योजनाओं का लाभ नहीं उठाया, उन्हें जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना के पास CRPF जवान के बंगले में बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
महिला इकाई ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए लोगों को किया जागरूक
प्रमिला मेहरा के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में पार्टी की अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस जनसंपर्क अभियान में रुक्मिणी देवी, सुमित्रा देवी, नंद सिंह, अनु शिखा कुमारी, रश्मि देवी, मीना देवी, रीना सिंह, नीतू देवी, और चंचल देवी ने सक्रिय रूप से योगदान दिया. सभी ने क्षेत्रीय लोगों से पार्टी में शामिल होने और स्थापना दिवस में भाग लेने का आह्वान किया.