- विशाल स्टेज, तोरण द्वार और आकर्षक लाइटिंग से सजा शहर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. झंडा मैदान में कार्यक्रम के आयोजन के लिए दो विशाल स्टेज बनाए गए हैं, ताकि वरिष्ठ नेताओं को बैठने में कोई कठिनाई न हो. साथ ही, शहर के हर चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े तोरण द्वार लगाए गए हैं, और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के झंडों से शहर को पाट दिया गया है. इस भव्य सजावट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो दिवाली का माहौल हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अवध डेंटल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
स्थापना दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी
झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला द्वारा इस बार स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की घोषणा की गई थी. इस दिशा में तमाम पार्टी नेता और कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लगे हुए हैं ताकि यह आयोजन यादगार बने. शहर की मुख्य सड़कों पर आकर्षक झालरों की लाइटिंग से वातावरण बेहद सजाया गया है, जो दिवाली की याद दिलाती है. यह उत्सव गिरिडीह में एक विशेष माहौल बना रहा है और झामुमो के कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.