फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह (झारखंड) में रविवार को अग्रणी भारत अभियान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित “ज्योति ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर योजना” का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट प्रभारी अशोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला परिषद प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बैठक में बैरिया ग्राम पंचायत को इस योजना के लिए चयनित किया गया और पंचायत प्रभारी के रूप में सतेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया. यह योजना पंचायत के प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को चरणबद्ध रूप से लागू करेगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : रौनियार सेवा समिति के नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 67 लोगों ने कराई जांच