- नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित विशेष कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन विभाग के तत्वाधान में शस्त्र पूजन एवं आत्मबल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कन्या पूजन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन विवाह भवन में किया गया. इस विशेष अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 72 बालिकाओं को विधिवत पूजन के बाद ओढ़नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति का सम्मान करना और उनके आत्मबल व योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहना प्रदान करना था. कार्यक्रम की संयोजिका एवं कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य पूनम बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी बेटियाँ शक्ति का स्वरूप हैं. जब समाज उन्हें स्नेह, सम्मान और मार्गदर्शन देता है, तब वे चमत्कार करती हैं.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमटीएमएच यूनियन के सेक्रेटरी पीजी राव का निधन, शोक की लहर
शौर्य रैली ने किया नगर को प्रेरित, बालिकाओं ने दिखाया अद्भुत साहस
कन्या पूजन के बाद विवाह भवन से टावर चौक तक एक भव्य शौर्य रैली निकाली गई. इस रैली में बालिकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में बुलेट बाइक और स्कूटी के साथ अनुशासित ढंग से मार्च किया. टावर चौक पर पहुँचकर बालिकाओं ने अपने प्रशिक्षण का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसमें तलवार और दंड संचालन के माध्यम से शौर्य का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया. यह दृश्य जनसमूह के लिए प्रेरणादायक रहा और पूरे नगर में उत्साह का संचार किया. इस समारोह में प्रशिक्षणरत बालिकाओं के माता-पिता, स्थानीय गणमान्य नागरिक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने बालिकाओं के आत्मविश्वास, अनुशासन और कौशल की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.