- अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन ने जारी किया निर्देश, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी निजी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनाधिकृत शुल्क वसूली पर रोक लगाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कई विद्यालय अभिभावकों से री-एडमिशन, किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री के नाम पर अधिक राशि वसूल रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है. इस तरह की वसूली से निम्न व मध्यम वर्गीय अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : न्याय सदन में डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद को दी गई भावभीनी विदाई
निर्धारित राशि से अधिक शुल्क लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जाती है, तो उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 तथा सीबीएसई द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें. यह कदम शिक्षा को सुलभ और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.