- तिसरी अंचल कार्यालय के मुद्दों को लेकर किसान पार्टी ने पुलिस उत्पीड़न और सीओ की बर्खास्तगी की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में आज, 7 मई से किसान जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की. यह धरना तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर-.. की प्रमाणित प्रति की मांग, निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों की वापसी और सीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है. धरने में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे, लेकिन 28 अप्रैल को सीओ द्वारा निजी लोगों से हमला करवाया गया, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और किसानों पर तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इसके बाद से पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर जाकर उत्पीड़न कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Palamu : बसडीहा में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, माओवादी संगठन से जुड़े होने का संदेह
किसान पार्टी ने पुलिस उत्पीड़न और सीओ के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
धरना स्थल पर किसान जनता पार्टी ने अपनी प्रमुख मांगों को रखा. इनमें तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 को रद्द करने, सीओ की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कर बर्खास्तगी की कार्रवाई करने और पुलिस उत्पीड़न पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई. पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा. धरने में प्रमुख नेता छतरधारी सिंह, रघु मरांडी, तीलो हेंब्रम, मनोज टुरी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन जिले भर में फैल सकता है.