- पुलिस की सक्रियता से अपराधियों को पकड़ा, गिरिडीह में बढ़ती छिनतई की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में कोड़ा गैंग के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोड़ा गैंग के सदस्य छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के लिए सरिया थाना क्षेत्र में घुसने वाले हैं. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर और सरिया के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सरिया क्षेत्र में बैंक और आस-पास के इलाकों में छापामारी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग बगोदर की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करके एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो आशियाना सन सिटी सोसाइटी का विवाद गहराया, महिलाओं से मारपीट
पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान मुन्ना यादव उर्फ नंदु यादव और श्याम यादव के रूप में दी. दोनों आरोपी बिहार के कटीहार जिले के जुराबगंज गांव के निवासी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह और उनके साथी धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में बैंक के पास बुजुर्ग व्यक्तियों और मोटी रकम निकालने वालों का रेकी करते थे. फिर मौका पाकर उनका पीछा करके उनके बैग या मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये छीनने का काम करते थे. आरोपियों ने बताया कि सरिया क्षेत्र में उन्होंने एक बुजुर्ग से 48,000 रुपये, एक अन्य व्यक्ति से 2,00,000 रुपये और एक व्यक्ति के पास से 1,50,000 रुपये छीन लिए थे. इसके अलावा एक और बुजुर्ग से 1,00,000 रुपये लूटे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Youth Arrest : सोनारी की महिला से 21 साल तक शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार
आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कई सामान बरामद किए हैं, जिसमें दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, डिक्की तोड़ने वाला एक नुकीला कील और अन्य सामान शामिल हैं. इसके अलावा, आरोपियों ने बताया कि वे छिनतई के पैसों में से 80,000 रुपये का हिस्सा लेकर चल रहे थे, जो पुलिस ने उनके पास से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बरवड्डा स्थित उनके कमरे से दो बैग और 25,000 रुपये की नगदी भी बरामद की. आरोपियों ने यह भी बताया कि बाकी पैसा खर्च हो चुका है. पुलिस अब फरार बाकी अपराधियों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Tata Motors : यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का ट्रांसमिशन फैक्ट्री में हुआ स्वागत
गिरिडीह पुलिस ने इस छापामारी के दौरान घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किए हैं. इनमें काला रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, एक काला हेलमेट, सैमसंग कीपैड मोबाइल, डिक्की तोड़ने वाले नुकीले लोहे के कील, पेंचकस, पंक्चर करने वाला कील, काले रंग का झोला और बैग, चार पीस पीला गमछा, ब्लू टी-शर्ट और छिनतई की गई नगदी शामिल है. गिरिडीह पुलिस की यह सफलता इलाके में बढ़ते अपराधों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत देती है. पुलिस अब इन अपराधियों से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.