फतेह लाइव, रिपोर्टर
क्रीड़ा भारती गिरिडीह जिला द्वारा जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन पचम्बा के तेतरिया ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि जमशेदपुर में 8 और 9 फरवरी को क्रीड़ा भारती झारखंड द्वारा राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके निमित ही आज गिरिडीह टीम के गठन के लिये जिला स्तरीय ट्रायल पचम्बा के तेतरिया मैदान में कराया गया. वहीं जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के बालक और बालिका के कुल 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बालक/बालिका के जिला टीम में 10-10 खिलाड़ियों ने अपना स्थान पक्का करने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीजीपीसी परिसर में नये क्लासरूम व स्वास्थ्य भवन का हुआ उद्घाटन
चयनित खिलाड़ियों के लिए क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा 10 दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. ताकि गिरिडीह की बालक और बालिका दोनों टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सके और पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौशन कर सके. आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे, उपाध्यक्ष सुंदर पाण्डेय, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, कार्यकारणी सदस्य सुधार आनंद, नुरुल होदा एवं कब्बड्डी के ऑफिशियल सिंह, हर्ष कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, विवेक रंजन, शुभम कुमार सिंह, सूरज तिवारी संतोष साहू का सहयोग सराहनीय रहा.