• 20 से 22 मई तक परंपरागत विधि से हुआ श्राद्ध तथा ब्राह्मण भोज का आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

लाल स्टील के सीएमडी एवं समाजसेवी स्वर्गीय गोबरधन लाल जी का श्राद्ध कर्म 20 से 22 मई तक परंपरागत विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. 20 मई को 10 करम, 21 मई को एकादश तथा 22 मई को द्वादश के दिन ब्राह्मण भोज एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के कई प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी, चिकित्सक, राजनीतिक नेता, पत्रकार, शिक्षा विद और समाज के अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. उन्होंने स्वर्गीय गोबरधन लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह के उद्घाटन स्थल का उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया निरीक्षण

श्राद्ध कर्म में बड़ी संख्या में पहुंचे उद्योगपति और समाज के लोग

श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन ब्राह्मण भोज का आयोजन भी विधिवत रूप से किया गया. मौके पर स्वर्गीय गोबरधन लाल के पुत्र विजय लाल, जयप्रकाश लाल, मुन्ना लाल, डॉक्टर विकास लाल, बबलू लाल सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. कई लोग उनसे मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस अवसर पर परिजन व परिवारजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version