फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन ‘अन्वेषण’ में गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष राहुल केड़िया और कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल को प्रांतीय स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम जमशेदपुर में हुआ था, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर, प्रांतीय पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन और अन्य सम्मानित अतिथियों ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. गिरिडीह शाखा को श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ, जिससे पूरे शहर में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें : Tenughat : अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167वां शहादत समारोह 28 मार्च को मनाया जाएगा
गिरिडीह शाखा को प्रांतीय पुरस्कार मिलने पर शाखा के पदाधिकारियों ने जताया आभार
इस अवसर पर राहुल केड़िया ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा के सचिव अंकित सरावगी और पूरी कार्यकारिणी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे आगे भी समाज सेवा में इसी जोश और उत्साह के साथ कार्य करेंगे.