फतेह लाइव, रिपोर्टर

मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सदस्यों के लिए फाइनेंस गुरुकुल का आयोजन किया. इस कक्षा में मंच सदस्य और कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा निवेश और वित्तीय योजना बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इस कार्यशाला की प्रमुख विषय एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम के बारे में समझाया गया और सबसे जरूरी विषय म्युचुअल फंड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी UTI धनबाद के ब्रांच मैनेजर राजकिशोर द्वारा दी गई. मंच सदस्यों और पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने मंच द्वारा करवाई गई इस फाइनेंशियल गुरुकुल कक्षा की बहुत सराहना की और आगे भी मंच सदस्यों और समाज के लिए कुछ नए-नए कार्यक्रम करने का सुझाव दिया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : डी ए वी स्कूल, सिंदरी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

इस कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा और धीरज जैन, अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सराओगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, आयुष ढंडारिया, अमित बाछुका, सुमित सारस्वत, सुबोध मोदी, सौरभ जलान, सारंग केडिया, सुशील झुनझुनवाला, गौरव जैन और कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल और मीडिया प्रभारी निखिल झुनझुनवाला उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में भी इन सभी का प्रमुख योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version