• जन सेवा, पर्यावरण संरक्षण और संगठन विस्तार के संकल्प के साथ नारी शक्ति ने संभाली कमान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित स्थानीय गोयनका धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की नई कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सोनू चौधरी को पुनः अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई, जो इससे पूर्व सत्र में भी इस पद पर कार्यरत थीं. समारोह के दौरान उपाध्यक्ष पूजा बालासिया, सचिव बरखा बालासिया एवं कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल सहित नई कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन शाखा की पूर्व अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने किया, जबकि समाज के विभिन्न वर्गों से आए गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटा मोटर्स कैंटीन गेट के पास ट्रक पलटा, चालक को हल्की चोटें आईं

नारी शक्ति के नेतृत्व में प्रेरणा शाखा ने उठाया समाज सेवा का संकल्प

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मारवाड़ी सम्मेलन गिरिडीह के अध्यक्ष श्रवण केडिया ने प्रेरणा शाखा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि नारी शक्ति समाज सेवा में नई दिशा दे रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि समाज के सभी वर्गों को संगठन से जोड़ने हेतु प्रेरणा शाखा को सक्रिय पहल करनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि उषा खंडेलवाल एवं विभूति रंजना ने भी मंच से अपने विचार रखते हुए महिलाओं की बढ़ती सामाजिक भागीदारी को सराहा. राजेश जालान ने प्रेरणा शाखा की उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था ने सदैव समाज में उत्कृष्ट कार्यों से अपनी पहचान बनाई है.

इसे भी पढ़ें Bokaro : राजद जिला कमेटी की बैठक संपन्न, 2025-28 के सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया गया

जन सेवा प्रकल्पों का हुआ शुभारंभ, पर्यावरण व पशु संरक्षण पर विशेष जोर

समारोह के दौरान समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया. इसमें 51 अस्थायी ‘अमृत धारा’ केंद्रों की शुरुआत, पर्यावरण संरक्षण हेतु “पांच पौधे प्रति व्यक्ति” अभियान, पशु-पक्षियों के लिए 100 सिकोरा (पानी के पात्र) तथा जानवरों के लिए 10 नाद (चारे व पानी की व्यवस्था) जैसी योजनाएं शामिल रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, स्वाति शर्मा, वरिष्ठ सदस्य बेला जलान, बरखा बालासिया, स्वीटी अग्रवाल, अमित जलान, सुनील मोदी, सीए सरवन केडिया, दिलीप गोयनका जैसे समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version