- जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा, प्रदेश से मिले टारगेट को पूरा किया गया
- सदस्यता अभियान में किया गया सक्रिय योगदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बोकारो जिला कमेटी की बैठक अंबिका विवाह मंडप में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने की और संचालन प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने किया. जिला अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन चुनाव के लिए चल रहा सदस्यता अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और प्रदेश से मिले टारगेट को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में सभी प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और समय सीमा के अंदर सदस्यता प्रदेश कार्यालय में जमा कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 12 अप्रैल को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
बैठक में जिला और प्रदेश के कई प्रमुख नेता शामिल, आगामी योजनाओं पर चर्चा
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, राज्य परिषद सदस्य बोढन यादव, वरीय उपाध्यक्ष सीताराम यादव, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नेता उपस्थित थे. बैठक में आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं को आगामी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया. बैठक में उपस्थित नेताओं ने संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया.