- सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में पर्व मनाने के लिए किए गए व्यापक प्रबंध
फतेह लाइव, रिपोर्टर


आगामी रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर भवन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों और जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा करना था. सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या उपद्रव न हो सके.
इसे भी पढ़ें : Ranchi/Jamshedpur : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव के आवास पर इडी की छापामारी
सुरक्षा और शांति को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक तैयारी
बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ करें. इसके अलावा, शांति समिति के सदस्य, प्रबुद्धजन और समाजसेवी व्यक्तियों को भी सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहे और जुलूस मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ
शांति समिति और समाजसेवी संगठनों को सौहार्द बनाए रखने का निर्देश
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल और थाना स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई है. उन्होंने त्योहार के दौरान जल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि सभी चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके अलावा, जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी संवेदनशील घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय विधायक से पोषण सखियों ने की मुलाकात, मानदेय व ड्रेस कोड की मांग
अधिकारियों को अलर्ट रहने और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है और उन्हें विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. सभी थाना प्रभारी अपने सूचना स्रोतों को सक्रिय रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया. बगोदर विधायक और जमुआ विधायक ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए और प्रशासन से आग्रह किया कि सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र और प्रभावी रूप से लागू किया जाए.