फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह, उपायुक्त,  नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में PC &PNDT ACT से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछले बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन, नए अल्ट्रासाउंड केंद्र हेतु प्राप्त आवेदन एवं रिन्यूअल को लेकर कमिटी द्वारा विचार विमर्श किया गया. साथ हीं उपायुक्त ने गिरिडीह जिला में अनाधिकृत रूप से संचालित क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर छापेमारी दल का गठन करते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिससे अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को बंद कराया जा सके. उन्होंने प्लान पर चर्चा कर प्रखंड एवं जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नए अल्ट्रासाउंड केंद्र को लेकर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा उपरांत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : New Year Breaking : नए साल को लेकर जमशेदपुर में यातायात नियमों में बदलाव, जाने पुलिस की क्या है तैयारियां

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम” के तहत गिरिडीह जिले में लिंग अनुपात में सुधार के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 (PC &PNDT ACT) का मुख्य उद्देश्य गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व लिंग चयन का निषेध करना तथा लिंग आधारित गर्भपात पर प्रतिबंध लगाकर गिरते लिंगानुपात को सुधारना है. लिंग चयन या लिंग निर्धारण के विभिन्न चिकित्सीय तकनीकों के दुरुपयोग पर रोक लगाने एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत समुचित प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : नए साल के जश्न में खलल पड़ी तो हुड़दंगियों की खैर नहीं

बैठक में उपरोक्त के आलावा सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, अध्यक्ष, आईएमए शाखा, गिरिडीह, डा सोहेल अख्तर, नामित नोडल पदाधिकारी, मेघा शर्मा, महिला चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल,  विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत इंजीनियर सह समाजसेवी,  रामानंद सिंह, सेवानिवृत आईएएस सह समाजसेवी,  अजय कुमार सिंह अधिवक्ता, सिविल कोर्ट गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version