- सूचना आयोग को सक्रिय करने के लिए की गई पहल, मरांडी ने जल्द संज्ञान लेने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के जाने-माने RTI कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने बुधवार को झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की. इस बैठक में खंडेलवाल ने प्रदेश में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति न होने से आम जनता को हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं होने के कारण गिरिडीह जिले सहित अन्य कार्यालयों में सूचना कानून निष्क्रिय हो चुका है और भ्रष्ट अधिकारियों के बीच इस कानून का भय लगभग समाप्त हो गया है, जिससे लाखों लोग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में सेवानिवृत व्याख्याताओं को दी गई भावभीनी विदाई
सूचना आयोग की निष्क्रियता पर हुई चर्चा, मरांडी ने जल्द कार्रवाई का दिया भरोसा
खंडेलवाल ने प्रदेशहित में सूचना आयोग को सक्रिय करने और सूचना आयुक्तों की शीघ्र नियुक्ति के लिए मरांडी से आग्रह किया. इस पर बाबूलाल मरांडी ने इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया और इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही.