- अस्वस्थ नेता से मुलाकात कर और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर किया सामाजिक दायित्व निभाया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री और गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार ने शनिवार को अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अस्वस्थ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. वे शोभा यादव के घर पहुंचे, जो बीमार हैं, और उनका कुशलक्षेम जाना. मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद वे वार्ड पार्षद चामो के आवास पर पहुंचे, जो हाल ही में हार्ट सर्जरी से उबरे हैं, और उनका स्वास्थ्य जाना.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : संगत को गुमराह कर रहे पूर्व ‘सेलेक्टेड’ प्रधान; कहां गए 60 लाख, हिसाब दे मंटू: गोल्डू
इसके बाद मंत्री सुदीव्य कुमार अधिवक्ता बृजमोहन तिवारी के परिवार से मिले, जिनका हाल ही में निधन हो गया था. मंत्री ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद समय में परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दायित्व निभाने का संदेश दिया और संवेदनशीलता का परिचय दिया.