फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीते दिनों गिरिडीह में अपराधियों ने चाकू मार कर दामोदर यादव की हत्या मुफस्सिल थाना अंतर्गत चिलगा में कर दिया गया था. घटना के बाद दामोदर यादव को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गुरुवार को दामोदर यादव के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिवार वालों को उन्होंने सांत्वना दी. उन्होंने झामुमो संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान की और वहीं सीसीएल की ओर से ढाई लाख का चेक मृतक आश्रित को प्रदान की गई. इस मौके पर मंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को अम्बेडकर आवास, बच्ची की पढ़ाई का खर्च और उनके बेटे के नौकरी आदि का भरोसा दिलाया गया. इस मौक़े गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र के जीएम भी उपस्थित रहे. लोगों ने और पीड़ित के परिजनों ने मंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाई गई

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version