फतेह लाइव, रिपोर्टर.


लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के जन जीवन अस्त-व्यस्त है, ही साथ ही साथ बीते सोमवार को बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह पंचायत अंतर्गत कई घरों में पानी घुस जाने एवं मिट्टी के बने घर गिर जाने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया ओर तिरपाल का टेंट बनाकर रहने के लिए मजबूर हो गया।
बता दें कि गांव के कमरुद्दीन अंसारी और अजीम मियां हाजी का मिट्टी के बने घर में रह रहे थे, लेकिन आज बारिश से घर गिर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरो टांड़ निवासी कैलाश यादव और रामेश यादव के घर में पानी घुस जाने से घर में रखे सारे अनाज एवं समान भींग गया जिससे परिवार की सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसकी जानकारी मुखिया इस्लाम अंसारी को दिया गया, जो मौके पर पहुंचकर होंडा मशीन से पानी निकलवाया और प्रशासन पदाधिकारीओ से बात करते हुए उन्होंने कहा की सीओ एवं बीडीओ को आवेदन दिया जाएगा और उचित मुवाजा दिलाने का प्रयास करेंगे। उक्त सभी परिवार आवास लेने का पात्रता रखते हैं, लेकिन गड़बड़ी कहां हुई है, इसकी भी जांच की जाएगी।