- लिपिकों की मांगों पर मंत्री ने बजट सत्र के बाद विचार का आश्वासन दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर











बृहस्पतिवार को झारखंड राज्य के मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिंहा और प्रदेश उप महासचिव, सह गिरिडीह जिला सचिव अवधेश कुमार यादव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लिपिकों की लंबित समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया. ज्ञात हो कि मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने अगस्त 2024 में दो प्रमुख मांगें उठाई थीं – सभी विभागों के लिपिकों के लिए एक सेवा शर्त नियमावली और 2400 जीपी की मांग. इन मांगों को लेकर मोर्चा ने 43 दिनों तक हड़ताल भी की थी, लेकिन अभी तक इन पर कोई सकारात्मक विचार नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने तिसरी अंचल कार्यालय के खिलाफ किया रोड जाम, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि बजट सत्र के बाद लिपिकों की मांगों पर विचार किया जाएगा और इसके साथ ही कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी बड़े अस्पतालों को जोड़ने पर चर्चा की जाएगी. मंत्री के इस आश्वासन के बाद लिपिकों में कुछ उम्मीदें जगी हैं, हालांकि संघ और लिपिकों में अब भी निराशा बनी हुई है. इस मुलाकात में प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के महासचिव विकास कुमार सिंहा और गिरिडीह जिला सचिव अवधेश कुमार यादव भी शामिल थे.