• रेलवे अधिकारियों से की क्षेत्रीय विकास के लिए मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी रेलवे के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश जालान ने पश्चिम बंगाल में आयोजित पूर्वी रेलवे की पहली बैठक में भाग लिया. इस बैठक के दौरान श्री जालान ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखी. इनमें प्रमुख रूप से कोलकाता और पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग, हावड़ा-धनबाद-कोडरमा-गया जाने वाली 22303 गया वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन हावड़ा-मधुपुर-न्यू गिरिडीह-कोडरमा-गया मार्ग से चलाने की मांग शामिल थी.

इसे भी पढ़ें Giridih : खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रमाणन के तहत फॉस्टेक प्रशिक्षण का आयोजन

रेलवे ने क्षेत्रीय समस्याओं पर ध्यान देने का दिया आश्वासन

इसके अतिरिक्त, श्री जालान ने सूरत और मुंबई के लिए कोडरमा मार्ग से होकर ट्रेन चलाने की मांग की, क्योंकि इन महानगरों में हमारे क्षेत्र के कई लोग कपड़ा उद्योग में कार्यरत हैं. साथ ही, मधुपुर से कोडरमा तक रेल लाइन के दोहरीकरण की मांग भी की गई, जिससे दिल्ली रूट के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. गिरिडीह के झारिगादी ओवर ब्रिज पर कोयले से लदी मालगाड़ियों के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों को भी उठाया गया. रेलवे अधिकारियों ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द इन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version